India vs England 1st T20 : Virat Kohli Wants Indian team to Play just a good cricket|वनइंडिया हिंदी

2018-07-03 261

Indian team is going to face england today at Old trafford in first T20 match. Skipper kohli has spoken a lot about indian players and their expectation. Virat has said that I just want that My team play natural cricket. Their is nothing to panic about. Win or loss is a part of game. Ofcourse, as a captain of the team I will be leading from the front.

आज इंग्लैंड और भारत के बीच पहला टी20 मैच खेला जाएगा. मुकाबले से पहले कप्तान विराट कोहली ने बड़ा बयान दिया है. विराट ने कहा है कि हार और जीत खेल का एक हिस्सा है. हम बस ये चाहते हैं कि मेरी टीम बस अच्छा खेल दिखाएं. सभी खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत दें. मेरे दिमाग में ऐसा कोई टार्गेट नहीं है कि स्कोरबोर्ड पर 200 से ज्यादा रन बनाने हैं. हार और जीत खेल का अहम हिस्सा है. मेरा रिकॉर्ड यहाँ कुछ ख़ास नहीं रहा है. मगर फिर भी इंग्लैंड को पहले मुझसे सामना करना होगा.